हमारा विद्यालय - एक परिचय
भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी के सुरम्य वातावरण के मध्य स्थित डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी का अपना एक गौरवमयी इतिहास रहा है। यह विद्यालय नगर के मध्य अत्यंत शांत व सुखद वातावरण में पतित पावनी मां गंगा, निर्मल वरुणा तथा असि नदी के मध्य अवस्थित है। इस विद्यालय की स्थापना सन 1912 में की गई थी। विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता सन 1921 में तथा इंटरमीडिएट की मान्यता सन 1951 में प्राप्त हुई ।
यह विद्यालय आर्य विद्या समिति द्वारा संचालित एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन अशासकीय सहायता प्राप्त संस्था है। वर्तमान में इस विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं में संचालित होती हैं।
इंटरमीडिएट स्तर पर विद्यालय में विज्ञान, वाणिज्य तथा मानविकी वर्ग की कक्षाएं संचालित होती हैं। विद्यालय में एनसीसी की 03 यूनिट संचालित है। वर्तमान समय में यह विद्यालय 25 कक्षा-कक्ष, दो व्याख्यान कक्ष, एक सभागार,विशाल प्रार्थना स्थल, सुसज्जित व समुन्नत प्रयोगशालाओं, कम्प्यूटर कक्ष, संगीत प्रशिक्षण कक्ष व समृद्ध पुस्तकालय से युक्त है।
इस विद्यालय की विकास यात्रा के प्रारंभिक काल में स्व. केशव देव शास्त्री जी, स्व. बाबू गौरीशंकर जी एवं स्व. पंडित रामनारायण त्रिपाठी जी जैसे प्रतिष्ठित महानुभावों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
और जानें......